ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर में घुसा संदिग्ध, कांग्रेस ने रेकी का लगाया आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर में देर रात एक अंजान व्यक्ति के घुसने की घटना से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे सुरक्षा चूक के साथ-साथ “रेकी कराने की साजिश” करार दिया है। घटना के बाद प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने गंज थाना पुलिस से शिकायत की और संदिग्ध के खिलाफ FIR की मांग की है।

पुलिस रोकने के बावजूद जबरन घुसा

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात एक अंजान व्यक्ति बैज के निवास में घुसने की कोशिश कर रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह जबरन भीतर चला गया। जेड-प्लस सुरक्षा प्राप्त नेता के घर तक किसी बाहरी का पहुंच जाना गंभीर सुरक्षा सवाल खड़े करता है।

बैज बोले– यह कोई सामान्य घटना नहीं

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा—“सवाल यह है कि वह संदिग्ध आखिर करना क्या चाहता था? क्या वह मेरे घर की रेकी करने आया था? अगर हां, तो किसे सूचना देने की कोशिश कर रहा था?” उन्होंने आशंका जताई कि यह कोई सामान्य वाकया नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश हो सकती है। बैज के मुताबिक—“कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरी सुरक्षा व्यवस्था को नेस्तनाबूत करने की तैयारी की जा रही हो, ताकि कोई भी घर में घुसकर तोड़फोड़ कर सके।”

पहले भी उठ चुके हैं सवाल

यह पहली बार नहीं है जब बैज की सुरक्षा को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। इससे पहले दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा उनके निवास और कार्यक्रमों की रेकी किए जाने की खबर सामने आ चुकी थी। अब नए मामले ने कांग्रेस खेमे में हलचल बढ़ा दी है।

कांग्रेस का सरकार पर हमला

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर जेड-प्लस सुरक्षा में रह रहे नेता के घर में कोई संदिग्ध घुस सकता है, तो आम जनता की सुरक्षा की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। पार्टी का आरोप है कि सरकार घबराई हुई है और जानबूझकर पीसीसी चीफ की सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है।

प्रभारी महामंत्री की शिकायत

घटना के बाद कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने गंज पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और संदिग्ध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button