ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित: CM साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर मंत्रालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार “सतत विकास लक्ष्य (SDG) राज्य एवं जिला प्रगति रिपोर्ट 2024” का विमोचन किया।

रिपोर्ट 2023-24 के आंकड़ों पर आधारित है और इसमें राज्य व जिला स्तर पर हुई प्रगति का आकलन किया गया है। 2023 में राज्य का कंपोजिट स्कोर 69 था, जो 2024 में बढ़कर 70 हो गया है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की सतत विकास यात्रा को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों पर विशेष बल देकर सतत विकास लक्ष्यों की गति तेज की जाएगी। उन्होंने इसे सही दिशा में उठाए गए कदमों का प्रमाण बताया।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि यह रिपोर्ट नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन और भविष्य की योजनाओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी। जिला स्तर पर कार्यों की स्पष्ट तस्वीर इससे सामने आई है। राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि यह आकलन जिलों को उनकी ताकत और चुनौतियों के आधार पर उचित दिशा देगा और छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श बनेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, 82 संकेतकों पर जिलों का स्कोर और रैंकिंग तय की गई है। वर्ष 2024 में राज्य के 28 जिले फ्रंट रनर श्रेणी में और 5 जिले परफॉर्मर श्रेणी में आए। धमतरी ने लगातार अचीवर श्रेणी में स्थान बनाए रखा। राज्य स्तर पर 16 सतत विकास लक्ष्यों के अंतर्गत 275 संकेतकों का मूल्यांकन हुआ, जिनमें से 40 संकेतकों ने 2024 तक ही अपने 2030 लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। अनुमान है कि अगले दो-तीन वर्षों में 83 और संकेतकों के लक्ष्य पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी. दयानंद, मुकेश बंसल, विभागीय सचिव अंकित आनंद और नीति आयोग के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button