छत्तीसगढ़ DMF घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ नकद;10 किलो चांदी बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DMF घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। 3 और 4 सितंबर को राज्यभर में 28 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी ने 4 करोड़ रुपए नकद और 10 किलो चांदी की ईंटें बरामद की हैं।
इसके अलावा कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि बीज निगम के जरिए DMF की करोड़ों की राशि का दुरुपयोग किया गया। वेंडर्स और ठेकेदारों को कृषि उपकरण व बीज सप्लाई के नाम पर ठेके दिए गए, जिन पर 40 से 60 प्रतिशत तक कमीशन वसूला जाता था। ईडी का अनुमान है कि इस प्रक्रिया में करीब 350 करोड़ रुपए की गड़बड़ी हुई है।
रायपुर, दुर्ग, भिलाई और गरियाबंद में हुई इस छापेमारी में कई कारोबारियों और लाइजनरों के घर, दफ्तर और गोदाम खंगाले गए। रायपुर के शंकर नगर और लॉ विस्टा कॉलोनी, भिलाई-3 के वसुंधरा नगर और शांति नगर, तथा गरियाबंद के राजिम में ED की टीमों ने दबिश दी। इस दौरान कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनसे अवैध लेन-देन और भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं।
ED ने बताया कि कार्रवाई FIR के आधार पर शुरू की गई, जिसमें ठेकेदारों और अफसरों पर DMF राशि के दुरुपयोग का आरोप है। इससे पहले भी ईडी 21.47 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है और विशेष PMLA कोर्ट में 16 आरोपियों को नामजद किया गया है। इस केस में निलंबित IAS रानू साहू समेत कई अधिकारी जेल में हैं। ED अब नए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।