ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

शराब घोटाला केस: भूपेश बघेल के बेटे की रिमांड बढ़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई। अब 15 सितंबर को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) चैतन्य के खिलाफ चालान पेश कर सकती है।

गौरतलब है कि ईडी ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को गिरफ्तार किया था। तब से वह लगातार जेल में हैं और लगभग दो महीने से न्यायिक हिरासत में हैं। पिछली सुनवाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कोर्ट पहुंचे थे और बेटे से मुलाकात की थी।

ईडी का आरोप है कि शराब घोटाले से चैतन्य बघेल को 16.70 करोड़ रुपये मिले। जांच एजेंसी के अनुसार, यह रकम ब्लैक मनी थी, जिसे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सफेद दिखाने की कोशिश की गई। इस दौरान फर्जी निवेश के दस्तावेज तैयार किए गए और रकम को वैध बताने के लिए कई लेन-देन किए गए।

ईडी का कहना है कि इस पूरे सिंडिकेट ने मिलकर लगभग 1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। ब्लैक मनी को सिस्टम में एडजस्ट करने के लिए इसे अलग-अलग माध्यमों से रोटेट किया गया। यह केस न केवल राजनीतिक रूप से बल्कि कानूनी दृष्टिकोण से भी बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। रिमांड अवधि बढ़ने के बाद अब माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही चैतन्य बघेल के खिलाफ मजबूत सबूतों के साथ अदालत में चालान दाखिल करेगी।

Related Articles

Back to top button