ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

गणेश सवारी में ‘लव जिहाद’ झांकी पर बवाल, पथराव के बाद फोर्स तैनात

उज्जैन। उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे में शुक्रवार को भगवान गणेश की सवारी के दौरान बड़ा विवाद हो गया। परंपरागत सवारी में शामिल की गई लव जिहाद की झांकी को लेकर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और मोती मस्जिद के सामने पथराव कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सवारी में अफरातफरी मच गई और भक्त इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद मुस्लिम समाज के कई लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना था कि झांकी में टोपी, दाढ़ी और बुर्का पहने पुतले शामिल किए गए थे, जो समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।

वहीं, सवारी के आयोजकों का कहना था कि झांकी का उद्देश्य केवल युवाओं को लव जिहाद के प्रति जागरूक करना था। उनका कहना है कि इस संदेश के लिए विशेष रूप से यह झांकी बनाई गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आयोजकों को समझाकर झांकी को हटवाया। इसके बाद ही गणेश सवारी को आगे बढ़ाया गया।

पुलिस ने बताया कि स्थिति अब शांतिपूर्ण है, लेकिन सतर्कता बरतते हुए RAF की कंपनी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में उज्जैन के घोंसला कस्बे में भी ऐसी ही झांकी को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। यह घटना धार्मिक आयोजनों में संवेदनशील विषयों को शामिल करने और उससे पैदा होने वाले तनाव पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Related Articles

Back to top button