ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

गणेश विसर्जन के दौरान हादसा: तालाब में डूबने से पुलिसकर्मियों के 3 नाबालिग बच्चों की मौत

कोरबा। कोरबा जिले में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तालाब में नहाने गए पुलिस विभाग से जुड़े तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पुलिस कॉलोनी और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिसदी तालाब में हुई। शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे पुलिस लाइन में निवासरत राजेश्वर ठाकुर का पुत्र युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष), हवलदार जोलसा लकड़ा का पुत्र आकाश लकड़ा (13 वर्ष) और स्व. अयोध्या जगत का पुत्र प्रिंस जगत (12 वर्ष) नहाने के लिए तालाब गए थे।

तालाब पर कई समितियां गणेश प्रतिमा विसर्जन करने पहुंची थीं। इसी दौरान तीनों बच्चे नहाने के लिए दूसरी ओर चले गए और गहरे पानी में चले जाने से हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि रिसदी तालाब गहरा है और पहले भी यहां डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का अभाव बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रिंस जगत के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और उसकी मां सीमा जगत पुलिस विभाग में आरक्षक हैं। आकाश लकड़ा के पिता हवलदार हैं, जबकि युवराज सिंह के पिता भी आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इस दर्दनाक घटना ने तीन परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है। गणेश विसर्जन के उत्सव के बीच हुआ यह हादसा पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर गया।

Related Articles

Back to top button