शराब घोटाला मामला : झारखंड जेल से दो आरोपी रायपुर लाए, आज कोर्ट में होगी पेशी

रायपुर। बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड की जेल में बंद आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को प्रोडक्शन वारंट पर बुधवार देर रात रायपुर लाया गया। दोनों आरोपी ओम साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर हैं और शराब घोटाले में लंबे समय से संलिप्त पाए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, ईओडब्ल्यू की टीम शुक्रवार को दोनों आरोपियों को रायपुर की विशेष अदालत में पेश करेगी। संभावना है कि एजेंसी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करेगी, जिससे घोटाले से जुड़े कई नए खुलासे हो सकते हैं।
आबकारी प्रकरण अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 7ए, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) तथा भादवि की धाराएं 420ए, 467ए, 468ए, 471ए और 120बी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। इसी कड़ी में दोनों आरोपियों को रांची जेल से लाया गया है।
गौरतलब है कि ओम साईं बेवरेज कंपनी के मुख्य लाभार्थी विजय भाटिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, विदेशी शराब में कमीशन संबंधी तथ्यों के आधार पर ईओडब्ल्यू ने 26 अगस्त को छठवां अभियोग पत्र विशेष न्यायालय रायपुर में पेश किया था।
अधिकारियों का मानना है कि अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा से पूछताछ के बाद शराब घोटाले के और पहलू सामने आएंगे और इसमें शामिल बड़े चेहरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।