दुर्ग-भिलाई में मंदिरों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बोला- HIV के लिए भगवान जिम्मेदार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने 30 से ज्यादा मंदिरों में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान छोटे (परिवर्तित नाम) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि 2011-12 में जेल में रहते हुए वह HIV से संक्रमित हो गया था। इसके लिए उसने भगवान को जिम्मेदार माना और जेल से बाहर आने के बाद केवल मंदिरों में ही चोरी करना शुरू कर दिया।
पिछले 10 सालों में आरोपी ने दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 30 से ज्यादा मंदिरों के ताले तोड़कर दान पेटी से कैश और सिक्के चुराए। खास बात यह रही कि वह कभी सोना-चांदी या गहनों पर हाथ नहीं डालता था। चोरी से पहले वह मूर्तियों को प्रणाम करता और बाद में हाथ जोड़कर मंदिर से निकलता था। हाल ही में नेवई थाना क्षेत्र के जैन मंदिर में चोरी के बाद CCTV फुटेज और त्रिनयन एप की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। उसके पास से 1282 रुपए के सिक्के और स्कूटी बरामद हुई।
जांच में सामने आया कि वह वारदात से पहले मंदिर की रेकी करता, कपड़े बदलकर पैदल पहुंचता और चोरी के बाद गलियों के रास्ते स्कूटी से निकल जाता ताकि CCTV से बच सके। आरोपी के खिलाफ पहले से 10 से ज्यादा चोरी के केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।