ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में जमीन बेचने के बहाने 62 लाख की ठगी, पिता-बेटी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर में जमीन बेचने के नाम पर 62 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पिता और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी का बेटा अब भी फरार है। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

शिकायतकर्ता बिहार निवासी अखतर अली ने पुलिस को बताया कि आरोपी असरफ अली उर्फ शेख असरफ अली का 1500 वर्गफीट का मकान है। इसका सौदा 83 लाख रुपए में तय हुआ था। सौदे के दौरान गवाहों की मौजूदगी में एग्रीमेंट भी किया गया, जिसमें शर्त थी कि 11 महीने के भीतर मकान की रजिस्ट्री करानी होगी। सौदे के तहत अखतर अली ने अग्रिम रकम के रूप में 62 लाख 20 हजार रुपए असरफ अली को दे दिए थे।

लेकिन जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो आरोपी असरफ अली लगातार टालमटोल करने लगा। इसके बाद मौका पाकर वह रकम लेकर अपनी बेटी फिरोजा अली और बेटे असलम अली के साथ फरार हो गया। अखतर अली ने 26 अगस्त को इस मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी असरफ अली और उसकी बेटी फिरोजा अली को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसका बेटा असलम अली अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से यह ठगी की थी। उन्होंने बड़े सौदे का लालच देकर रकम वसूली और रजिस्ट्री की प्रक्रिया को जानबूझकर टालते रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम फरार बेटे की तलाश में जुटी हुई है।

इस घटना ने एक बार फिर लोगों को चेतावनी दी है कि जमीन-मकान के सौदे करते समय पूरी जांच-पड़ताल और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करना बेहद जरूरी है, वरना इस तरह की ठगी का शिकार होना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button