पंजाब में हेलिकॉप्टर से 25 लोग बचाए गए, जम्मू में 22 ट्रेनें कैंसिल

दिल्ली। पंजाब में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य के सात जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बुधवार को सेना ने माधोपुर हेडवर्क्स में बाढ़ के पानी से घिरी एक जर्जर इमारत पर फंसे 22 सीआरपीएफ जवानों और 3 नागरिकों को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकाला।
ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर इमारत की छत पर उतरा और जैसे ही उड़ा, बिल्डिंग का अगला हिस्सा धराशायी होकर पानी में समा गया। इसके बावजूद सेना ने ऑपरेशन पूरा कर सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया। इस रेस्क्यू का वीडियो सेना ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया।
भारी बारिश के कारण पंजाब सरकार ने 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। वहीं, रेलवे ने जम्मू और कटरा से चलने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को 27 ट्रेनों की यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी थी।
जम्मू-कश्मीर में चार दिन से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को कई जगह बादल फटे और कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 30 लोगों की मौत हो चुकी है। डोडा जिले में भी बादल फटने और भूस्खलन से चार लोगों की जान गई।
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के कई घर और होटल यमुना नदी के उफान से डूब गए हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली और मंडी में 20 से ज्यादा घर-दुकानें ब्यास नदी में समा गए। देशभर में मानसूनी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। एनडीआरएफ और सेना की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।