वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मौत का आंकड़ा 31, रेस्क्यू जारी

दिल्ली। जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के पुराने ट्रैक पर मंगलवार दोपहर हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 31 हो गई है।
हादसा अर्धकुमारी मंदिर के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के समीप हुआ। शुरुआती रिपोर्ट में 7 मौतों की पुष्टि हुई थी, लेकिन सुबह होते-होते आंकड़ा बढ़ गया। प्रशासन ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। भारी बारिश के चलते फिलहाल यात्रा स्थगित कर दी गई है।
पिछले 24 घंटे में जम्मू में 250 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। घरों और खेतों में पानी भर गया है। नॉर्दर्न रेलवे ने जम्मू-कटरा रूट पर 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। हालांकि, कटरा-श्रीनगर रूट पर ट्रेनें चल रही हैं।
हादसे में बचे श्रद्धालुओं ने भयावह मंजर बताया। कई लोगों ने कहा कि पलक झपकते ही भारी चट्टानें गिरीं और परिवार के सदस्य लापता हो गए। मोहाली की किरण समेत कई श्रद्धालु घायल हुए हैं।
भारी बारिश से जम्मू क्षेत्र में हालात बिगड़ गए हैं। झेलम नदी का जलस्तर बढ़ने से दक्षिण कश्मीर में बाढ़ अलर्ट जारी किया गया है। राहत एजेंसियों ने जम्मू जिले से अब तक 3500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है। सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।