ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

जशपुर में बेटे ने मां की कुल्हाड़ी से हत्या, शव के किए कई टुकड़े

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को एक युवक ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने शव के कई टुकड़े कर दिए और फिर खून से सने कमरे में शव के पास बैठकर गाना गाने लगा। यह वारदात कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

जानकारी के अनुसार मृतका का नाम गुला बाई और आरोपी बेटे का नाम जीत राम यादव है। सोमवार सुबह किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने गुस्से में आकर मां पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव के कई टुकड़े कर दिए। घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह आरोपी को घर से बाहर निकाला और हिरासत में ले लिया। इस दौरान कमरे में खून ही खून फैला हुआ था। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी गुनगुनाता दिखाई दे रहा है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button