ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रामसेतु पुल पर युवती ने की आत्महत्या का प्रयास, युवक ने बचाई; फोटो वायरल

बिलासपुर। बिलासपुर में रामसेतु पुल पर शनिवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। मानसिक तनाव में चल रही युवती ने ड्यूटी से छुट्टी लेकर आत्महत्या करने पुल पर पहुंच गई, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने उसे कूदने से पहले ही बचा लिया। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

घटना रात करीब 10:25 बजे हुई। युवती को सुरक्षित बचाने के बाद मिक्की मिश्रा ने तत्काल सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय को सूचना दी। 15 मिनट के भीतर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवती को थाने ले गए। युवती नर्सिंग नहीं कर पाने के कारण मानसिक तनाव में थी और अपने माता-पिता से नाराज भी थी।

पीड़िता की पहचान संगीता बंजारे के रूप में हुई, जो जारहागांव क्षेत्र की रहने वाली है और तेलीपारा में प्राइवेट जॉब करती है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती बीएससी नर्सिंग पूरा न कर पाने के कारण निराश थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने उसे सखी सेंटर भेजा है। जल्द ही परिजनों को बुलाकर समझाइश देने के बाद उन्हें सौंपा जाएगा।

इस घटना के वीडियो में युवकों की बहादुरी और सतर्कता की सराहना हो रही है। वहीं, यह सवाल भी उठ रहा है कि बढ़ते आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए समाज और परिवार को क्या कदम उठाने चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए समय पर बातचीत, परामर्श और सहयोग से ऐसे मामलों को रोका जा सकता है।

Related Articles

Back to top button