ड्यूटी के दौरान CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, सुकमा कैंप में दर्दनाक घटना

सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने कथित तौर पर अपनी ही लाइट मशीन गन (LMG) से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना मिनपा कैंप की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जवान का नाम शशिभूषण था, जो बिहार का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह हाल ही में छुट्टी से वापस लौटकर ड्यूटी पर शामिल हुआ था। देर रात अचानक कैंप में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो शशिभूषण को खून से लथपथ हालत में पाया। आनन-फानन में घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई।
सूत्रों का कहना है कि जवान ने ड्यूटी के दौरान ही अपनी सेवा हथियार से खुद पर गोली चला दी। हालांकि, उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
फिलहाल घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों को लगातार मानसिक दबाव और तनाव से गुजरना पड़ता है। ऐसे मामलों में कई बार छुट्टी से लौटने के बाद जवान अचानक खुदकुशी जैसा कदम उठा लेते हैं। सुकमा का यह ताजा मामला एक बार फिर से जवानों के मानसिक स्वास्थ्य और कार्य परिस्थितियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।