ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में पानी-सड़क की दिक्कत जस की तस, निगम फिर चौराहों पर फूंकेगा 10 करोड़

रायपुर। राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर अब तक सैकड़ों करोड़ खर्च हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम ने एक बार फिर चौराहों के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत शहर के 18 प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात सुधार और सौंदर्यीकरण का काम होगा।

महापौर मीनल चौबे ने बताया कि नगरोत्थान योजना के तहत शासन से लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। निगम अधिकारियों ने निरीक्षण कर आर्किटेक्ट से प्रेजेंटेशन मंगवाया है। चौबे ने भरोसा दिलाया कि राशि का सदुपयोग करते हुए जनता के हित में ही काम होगा।

योजना के तहत आनंद नगर चौक (60.17 लाख), अनुपम नगर चौक (57.72 लाख), भगत सिंह चौक (62.60 लाख), बंजारी–मोतीबाग चौक (64.92 लाख), भारत माता चौक गुढ़ियारी (55.67 लाख), जय स्तंभ चौक (58.29 लाख), खजाना चौक (63.53 लाख), राजीव गांधी चौक (61.60 लाख) सहित 18 चौराहों को शामिल किया गया है। यहां लेफ्ट हैंड फ्री एरिया, अंडरग्राउंड केबलिंग, रोड लेन मार्किंग, स्ट्रीट लाइट्स और ट्रैफिक फ्लो बेहतर करने जैसे काम होंगे।

हालांकि विपक्ष ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता आकाश तिवारी ने कहा कि वार्डों की मूलभूत जरूरतों के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन चौराहों पर करोड़ों फूंके जा रहे हैं। उन्होंने इसे फिजूलखर्ची करार दिया।

दरअसल, पहले भी महापौर परिषदों द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। कभी साइकिल ट्रैक, तो कभी चौक सौंदर्यीकरण पर भारी रकम लगी, लेकिन आम नागरिकों को जलभराव, शुद्ध पेयजल और जर्जर स्कूल भवन जैसी समस्याओं से राहत नहीं मिल सकी। अब देखना यह होगा कि इस बार खर्च की जाने वाली राशि वाकई ट्रैफिक और शहर की स्थिति सुधार पाएगी या केवल दिखावा बनकर रह जाएगी।

Related Articles

Back to top button