अस्पतालों में पहुंची घटिया दवा, CGMSCL ने 9M इंडिया लिमिटेड को दिया नोटिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने महासमुंद स्थित 9M इंडिया लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। जांच में पाया गया कि कंपनी द्वारा 2024 में सप्लाई की गई पैरासिटामोल 500mg और 650mg टैबलेट की खेप में गुणवत्ता संबंधी गंभीर खामियां हैं।
CGMSCL को यह शिकायत दवा गोदामों और स्वास्थ्य केंद्रों से प्राप्त हुई थी। जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि कुछ बैचों की गोलियों पर काले धब्बे थे और वे सामान्य उपयोग के लिए सुरक्षित नहीं थीं। इसे देखते हुए निगम ने तत्काल प्रभाव से कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है।
निगम ने निर्देश दिया है कि कंपनी सभी संदिग्ध बैचों को तुरंत वापस ले और उनकी जगह नई व उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कंपनी ने इस आदेश का पालन नहीं किया तो निविदा नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी 9M इंडिया लिमिटेड की होगी।
गौरतलब है कि मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए निगम ने पहले ही इन संदिग्ध बैचों की आपूर्ति रोक दी थी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस तरह की लापरवाही मरीजों की जान पर भारी पड़ सकती है, इसलिए सख्त कार्रवाई जरूरी है।
यह मामला प्रदेशभर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में दवा आपूर्ति की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्ता वाली दवाएं मिलें, इसके लिए CGMSCL ने निगरानी और जांच को और कड़ा करने का निर्णय लिया है।