StateNewsदेश - विदेश

पहलगाम अटैक के बाद घाटी में संकट: युसमर्ग के 1500 घोड़ेवाले भुखमरी के कगार पर

श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से कई पर्यटन स्थलों को बंद रखा गया है। इससे कश्मीर के हजारों लोगों की आजीविका खतरे में पड़ गई है। युसमर्ग के करीब 1500 घोड़े मालिक भुखमरी की स्थिति में पहुंच चुके हैं। तीन माह से उनका कामकाज ठप है और घोड़ों के लिए चारा जुटाना भी मुश्किल हो गया है।

बडगाम के जावेद अहमद खारी, जो पर्यटकों को घोड़े पर सैर कराकर परिवार चलाते थे, शुक्रवार को अपने बीमार घोड़े के साथ राजभवन पहुंचे। वे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलकर अपनी व्यथा बताना चाहते थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। जावेद ने कहा कि सरकार लोगों की मुश्किलें शायद न समझे, लेकिन जानवरों की हालत देखकर संवेदनशील हो सकती है। उन्होंने बताया कि युसमर्ग बंद होने से उनका परिवार और पिता की दवा का खर्च उठाना असंभव हो गया है। कई घोड़े मालिकों को अपने परिवार के साथ भूखे पेट रहना पड़ रहा है। उनके पास कोई वैकल्पिक रोजगार या जमीन नहीं है।

जावेद ने चेतावनी दी कि अगर युसमर्ग और अन्य बंद पर्यटन स्थल जल्द नहीं खोले गए तो 1500 से अधिक घोड़े मालिक अपने बच्चों और जानवरों के साथ राजभवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान बड़गाम के दूधपथरी निवासी इंजीनियर नज़ीर अहमद यत्तु भी उनके साथ थे, जिन्होंने एक पोस्टर के जरिए उपराज्यपाल से बंद पर्यटन स्थलों को खोलने की मांग की।

Related Articles

Back to top button