StateNewsदेश - विदेश

पाकिस्तानी महिलाओं का बिहार में बना फर्जी वोटर ID, गृह मंत्रालय की जांच में बड़ा खुलासा

दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) ऑफ वोटर लिस्ट पर मचे हंगामे के बीच बड़ा खुलासा हुआ है। गृह मंत्रालय की जांच में सामने आया कि भागलपुर जिले में पाकिस्तान की दो महिलाओं के नाम पर फर्जी वोटर ID कार्ड बन गए हैं। इस सनसनीखेज मामले से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

गृह मंत्रालय की टीम अवैध रूप से भारत में वीजा ओवरस्टे कर रहे विदेशियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी की पुष्टि हुई। इनमें से दो महिलाएं भीखनपुर गुमटी नंबर 3 टैंक लेन में रह रही थीं। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों महिलाओं के नाम पर मतदाता पहचान पत्र (EPIC नंबर सहित) जारी हो चुका था।

इस खुलासे के बाद पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर एसएसपी को जांच सौंपी है। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पुष्टि की कि दोनों पाकिस्तानी महिलाओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्पेशल ब्रांच के एसपी ने विस्तृत जांच रिपोर्ट भी मांगी है।

जांच में सामने आया कि पहली महिला फिरदौसिया खानम, रंगपुर की रहने वाली है और 1956 में तीन महीने के वीजा पर भारत आई थी। दूसरी महिला इमराना खानम उर्फ इमराना खातून है, जो तीन साल के वीजा पर आई थी। इनके अलावा मोहम्मद असलम नामक पाकिस्तानी नागरिक भी वीजा समाप्त होने के बाद से भारत में ठहरा हुआ है और उसने आधार कार्ड भी बनवा लिया है। यह मामला न केवल चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है बल्कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है।

Related Articles

Back to top button