StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

मंत्री खुशवंत-अग्रवाल के VIDEO वायरल, कांग्रेस ने साेशल मीडिया से बीजेपी नेताओं पर कसा तंज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्री बने गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शपथ लेने के अगले ही दिन दोनों मंत्री अलग-अलग अंदाज में चर्चा में आ गए।

गुरु खुशवंत साहेब का एक पुराना वीडियो कांग्रेस नेताओं ने वायरल किया है। इसमें वे साउथ अभिनेता थलपति विजय की फिल्म का मशहूर डॉयलाग बोलते नजर आ रहे हैं— “पावर कुर्सी में नहीं, उस पर बैठने वाले में है”। कांग्रेस ने इसे साझा करते हुए लिखा कि भाजपा के नए मंत्री ने पुराने मंत्रियों को प्यार भरा संदेश दिया है। इस पर खुशवंत साहेब ने कहा कि वीडियो 5 साल पुराना है और कांग्रेस ने दुर्भावनावश इसे शपथग्रहण के दिन वायरल किया। उन्होंने इसे कांग्रेस की ओछी मानसिकता बताया और कहा कि भाजपा अब सतनामी समाज को सम्मान दे रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही।

दूसरी ओर, लखनपुर से मंत्री बने राजेश अग्रवाल का वीडियो भी वायरल है। वे बिना किसी सुरक्षा के स्कूटी से अपने घर से एक किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद वे स्कूटी से ही लोगों का अभिवादन करते वापस लौटे। अग्रवाल ने कहा कि वे पार्टी के छोटे कार्यकर्ता हैं और जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।

Related Articles

Back to top button