ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बाप-बेटों ने मिलकर 50 करोड़ की ठगी, शेयर मार्केट में 10 प्रतिशत मुनाफे का झांसा

रायपुर/कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया। शेयर मार्केट में निवेश कर हर महीने 10 प्रतिशत मुनाफा और एक साल बाद मूलधन लौटाने का लालच देकर बाप-बेटों ने मिलकर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों धर्मेश धुर्वे (35), यतीन्द्र धुर्वे (29) और नारायण प्रसाद धुर्वे (56) को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, 30 अक्टूबर 2024 को शिव सोनी नामक व्यक्ति ने कवर्धा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD. नाम की कंपनी ने उसे धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 420 और 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सिर्फ कवर्धा जिले में 1 करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी की, जबकि अन्य जिलों में मिलाकर ठगी की रकम 50 करोड़ से अधिक है। निवेशकों के पैसे से आरोपियों ने कई संपत्तियां खड़ी कीं। बिलासपुर में 57 लाख और कवर्धा में 1 करोड़ 10 लाख की जमीन खरीदी गई, साथ ही दो कारें भी ली गईं।

डीएसपी कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि कई दिनों तक दस्तावेजों की जांच, तकनीकी विश्लेषण और विभिन्न जिलों में दबिश के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उनके ठिकानों से ठगी की रकम से खरीदी गई जमीन के दस्तावेज, वाहन और अन्य महत्वपूर्ण सबूत भी जब्त किए गए।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस ठगी के शिकार कितने निवेशक बने और वास्तविक रकम कितनी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button