साहू समाज का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न, डॉ. नरेंद्र साहू बने नए प्रदेश अध्यक्ष

रायपुर। साहू समाज का बहुप्रतीक्षित निर्वाचन रायपुर के टिकरापारा स्थित साहू समाज भवन में शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध चयन किया गया। डॉ. नरेंद्र साहू को समाज का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। उनके नेतृत्व में समाज के विकास और संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
चुनाव प्रक्रिया में उपाध्यक्ष पद के लिए तिलक राम साहू, सत्य प्रकाश साहू और महिला प्रतिनिधि साधना साहू को निर्वाचित किया गया। प्रदीप साहू और बीना साहू (महिला) को संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं संगठन सचिव के पद पर डॉ. सुनील साहू और महिला प्रतिनिधि चंद्रवती साहू को चुना गया। सभी पदाधिकारियों के चयन में समाज के सदस्यों ने एकमत होकर सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, विपिन साहू, थानेश्वर साहू, मोतीलाल साहू, दीपेश साहू और चित्रेखा साहू समेत समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे। सभी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और समाज के एकजुट होकर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही।
नए अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र साहू ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे समाज की एकता, शिक्षा, और सामाजिक उत्थान के लिए काम करेंगे। उन्होंने महिलाओं और युवाओं को संगठन से जोड़ने और समाज को मजबूत बनाने पर जोर दिया। निर्वाचन प्रक्रिया का सफल आयोजन समाज के लोकतांत्रिक मूल्यों और आपसी एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है।