ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राजनांदगांव में घरेलू विवाद ने ली जान, बहू ने सास को मार डाला

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के ग्राम राका में पुराना घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि 70 वर्षीय सास की हत्या बहू ने कर दी। बहू ने सास पर बांस के डंडे और लोहे की फूंकनी (पाइप) से हमला कर वारदात को अंजाम दिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपिया बहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त की शाम करीब 5 बजे आरोपिया खोमबाई पटेल (54) अपने घर में थी। उसी समय उसकी सास बेदबाई पटेल (70), जो 200 मीटर दूर अपने दूसरे बेटे के घर में रहती थी, वहां पहुंची। बताया गया कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। अक्सर सास-बहू के बीच गाली-गलौज और ताने मारने की बातें होती थीं।

पुलिस पूछताछ में आरोपिया ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतिका द्वारा बार-बार गाली-गलौज और तानों से वह तंग आ चुकी थी। इसी कारण गुस्से में उसने बांस के डंडे और लोहे की फूंकनी से सास के पीठ, पेट, हाथ-पैर और कमर पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों के चलते बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा और लोहे की फूंकनी जब्त कर ली है। आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, एएसआई तुलाराम बांक, विजय साहू, आरक्षक लीलाधर मंडलोई और महिला आरक्षक रोजलीन सामीयल की विशेष भूमिका रही। यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि घरेलू विवाद जब नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं तो बड़े अपराध का रूप ले लेते हैं।

Related Articles

Back to top button