Chhattisgarhछत्तीसगढ़

नक्सली आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी का जवान शहीद, 3 घायल

बीजापुर। जिले के भोपालपटनम के उल्लुर इलाके में नक्सलियों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों को निशाना बनाया।

जानकारी के अनुसार, रविवार को सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान घायल हुए हैं। शहीद जवान की पहचान दिनेश नाग के रूप में हुई है। उनका पार्थिव शरीर जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घायल जवान भरत धीर, पायकू हेमला और मुन्दरू कवासी को प्राथमिक उपचार के बाद हेलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय भेजा जाएगा।

घटना की पुष्टि एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने की। उन्होंने बताया कि हमले के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। घायल जवानों में दो को मामूली चोटें आई हैं।

गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में बीजापुर के कुटरू इलाके में आईईडी ब्लास्ट में आठ जवान शहीद हुए थे। रविवार को हुआ हमला भी उसी पैटर्न पर बताया जा रहा है। बस्तर में नक्सली अब सीधी मुठभेड़ से बचते हुए आईईडी ब्लास्ट कर फोर्स को निशाना बना रहे हैं।

रोड के नीचे छिपाए गए विस्फोटकों का पता लगाना सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बना हुआ है। फिलहाल बस्तर में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहे हैं। बड़ी संख्या में माओवादी मारे जा रहे हैं या फिर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। स्थानीय लोग भी अब नक्सल हिंसा से मुक्ति चाहते हैं और विकास की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button