ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 बदमाश गिरफ्तार, रंजिश में जानलेवा हमला करने वाले 2 भी दबोचे

बिलासपुर। शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों और बदमाशों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिरगिट्टी और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 10 गुंडा बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से कई आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 15 अगस्त की रात संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध हालात में घूम रहे युवकों की तलाशी और पूछताछ की गई। पुलिस ने आकाश विश्वकर्मा, रजत दुबे, मुल्तान खान, लक्की नेताम, बाबी बजाज, दादू ध्रुव, लक्की यादव और रोहन मंडावी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135 (3) के तहत कार्रवाई की। वहीं, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धुरीपारा मंगला इलाके में भी ईशरार अली, सलीम अली, आकाश सोनवानी और दीपेश चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया।

इसी बीच, रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला भी सामने आया है। 14 अगस्त को टिकरापारा निवासी राहुल गोस्वामी अपने साथी के साथ लौट रहा था, तभी तितली चौक के पास छह से अधिक युवकों ने घातक हथियारों से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू, पाइप और बेल्ट से वार कर गंभीर चोटें पहुंचाई।

तोरवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभय चौहान और मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी जब्त कर ली। बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उधर, पटवारियों ने भी विरोध जताते हुए ऑनलाइन कामकाज बंद कर दिया है। प्रशासनिक स्तर पर स्थिति को सामान्य बनाए रखने और विवादों पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। इन घटनाओं ने शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button