वाइट टी-शर्ट मूवमेंट से युवा बने मुखर, कांग्रेस ने भरी ऊर्जा

रायपुर। कांग्रेस ने प्रदेश के सौ से अधिक युवाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एकता, न्याय, शांति और करुणा का पाठ पढ़ाया। वाइट टी-शर्ट मूवमेंट के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बस्तर से सरगुजा तक के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के युवाओं ने हिस्सा लिया। तीन दिनों तक युवाओं को शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर मुखर होने की सीख दी गई।
इस शिविर का नेतृत्व राहुल गांधी की टीम से गौरव जायसवाल और अभिषेक त्रिपाठी ने किया। उन्होंने युवाओं को संविधान के विशेष प्रावधान, कांग्रेस का इतिहास और जनआंदोलन से जुड़े नारे सिखाए। महिलाओं के अधिकार, किसान संघर्ष और सामाजिक परिवर्तन जैसे मुद्दों से जुड़ी नारों पर भी युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। राहुल गांधी की वाइट टी-शर्ट, जिसे भारत जोड़ो यात्रा का प्रतीक बनाया गया था, को आंदोलन की पहचान दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान श्रमदान, प्रभातफेरी, स्लोगन और जनगीत जैसी गतिविधियों का आयोजन हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह शिविर युवाओं को न केवल बेहतर जनसेवक बल्कि अच्छा इंसान बनने की दिशा में प्रेरित करेगा। युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि इसमें पंचायत और नगर निगम चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया। शिविर के समापन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहे। कांग्रेस का मानना है कि यह आंदोलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में परिवर्तन लाने की विचारधारा है।