ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने टाउन हॉल में स्वतंत्रता संग्राम और शासन की उपलब्धियों पर छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित ऐतिहासिक टाउन हॉल में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन, प्रदेश की आज़ादी की लड़ाई में भागीदारी और शासन की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शनी युवाओं और विशेषकर स्कूली छात्रों के लिए प्रेरणादायक है, क्योंकि इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, योगदान और छत्तीसगढ़ की गौरवशाली भूमिका को सजीव ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने जनसंपर्क विभाग के इस प्रयास को सराहते हुए इसे इतिहास से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

प्रदर्शनी के दौरान मुख्यमंत्री ने “कोन बनही गुनिया” क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया और छत्तीसगढ़ से जुड़े सवालों के उत्तर दिए। उन्होंने कहा कि यहां से उन्हें भी नई और रोचक जानकारियां मिलीं, और सभी से आग्रह किया कि प्रदर्शनी के साथ-साथ प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लें।

इस प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम के दुर्लभ दस्तावेज, ऐतिहासिक क्षण और आधुनिक तकनीक का संगम है। इसमें भारत छोड़ो आंदोलन सहित कई आंदोलनों में छत्तीसगढ़ की सक्रिय भूमिका को विस्तार से दिखाया गया है। राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी भी इसमें सम्मिलित है। इस वर्ष वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से इतिहास और संस्कृति को और भी आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा यह प्रदर्शनी 15 से 21 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10:30 से रात 8:00 बजे तक आम जनता के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी. दयानंद, डॉ. बसवराजु एस., संयुक्त सचिव डॉ. रवि मित्तल, रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button