ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

खारुन नदी में डूबा किशोर, गोताखोरों ने निकाला शव

अमलेश्वर। राजधानी रायपुर से लगे दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम घुघुवा जमराव एनीकट पर बुधवार शाम 15 वर्षीय किशोर गिरीश शरणागत की खारुन नदी में डूबने से मौत हो गई। गिरीश रायपुर का निवासी था और तीन दोस्तों के साथ सैर-सपाटा करने एनीकट आया था।

पुलिस के अनुसार, रायपुर से आए चारों दोस्त पिकनिक के दौरान नदी में उतरे थे। इस दौरान गिरीश और एक अन्य युवक तेज धार में बहकर एनीकट के भंवर में फंस गए। बाकी दो दोस्तों ने बचाने की कोशिश की और एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन गिरीश को नहीं बचा पाए।

घटना की सूचना पर अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम काफी मशक्कत के बाद गिरीश का शव नदी से बाहर निकाला गया। मृतक सत्यम विहार कॉलोनी, रायपुरा निवासी था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

खूंटाघाट डेम में डूबा इंजीनियर

बिलासपुर के खूंटाघाट डेम में बुधवार को पिकनिक के दौरान 26 वर्षीय इंजीनियर विशाल मानकर डूब गए। विशाल मध्यप्रदेश के बालाघाट निवासी और कोरबा जिले के दीपका में रहकर एक कंपनी में कार्यरत थे। दोस्तों संग नहाने के दौरान वे पानी में गहराई तक चले गए और वापस नहीं लौटे। दोस्तों ने रतनपुर पुलिस को सूचना दी, लेकिन अंधेरा होने से खोज अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने गोताखोरों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद शव बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button