ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

फुंडहर बस्ती के हर घर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के चालान, वजह हेलमेट न पहनना

रायपुर। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित फुंडहर बस्ती में रहने वाले लगभग 800 लोगों के घरों में ट्रैफिक पुलिस के चालान पहुंच रहे हैं। यहां के लोगों ने अब तक 15 से 20 हजार रुपये तक के चालान पाए हैं, जिनका मुख्य कारण हेलमेट न पहनना बताया गया है।

फुंडहर बस्ती मुख्य सड़क से दो हिस्सों में बंटी है। इसके कारण लोग अपने दैनिक कामों के लिए बाइक से बस्ती के दोनों तरफ जाते रहते हैं। लेकिन हेलमेट न पहनने के कारण ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगे कैमरों में उनका वीडियो कैद हो जाता है और चालान भेजा जाता है। इस बस्ती के पास ट्रैफिक पुलिस का सिग्नल और कैमरे लगे हैं, जो बिना हेलमेट चलने वालों को पकड़ते हैं। लोगों का कहना है कि बस्ती के एक तरफ श्मशान घाट, मंदिर और तालाब हैं, जिससे लोग एक तरफ से दूसरी तरफ आने-जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं।

हर घर को अब तक लगभग 40 से 50 चालान मिल चुके हैं, जिनमें सभी चालान का कारण हेलमेट न पहनना ही है। इससे बस्ती के लोग काफी परेशान हैं। मंगलवार को बस्ती के प्रतिनिधि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उम्मेद सिंह से मिले और अपनी समस्या बताई। एसएसपी ने उनकी बात ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर जल्द ही नियम बनाए जाएंगे और समस्या का समाधान किया जाएगा। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button