दशगात्र से लौट रहे बाइक सवार से लूट, 4 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दशगात्र से लौट रहे एक बाइक सवार पर चार बदमाशों ने हमला कर लूटपाट की। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र के लिटाईपाली गांव के पास हुई, जहां ग्राम नवापारा निवासी 50 वर्षीय सुंदरराज महंत अपने साथी स्वलाल महंत के साथ ग्राम सपोस से लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे नाला पुल के पास छिपे बदमाशों ने रास्ता रोककर पैसे की मांग की।
सुंदरराज के मना करने पर बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का और डंडे से हमला किया, जिससे उनका सिर फट गया। इसके बाद आरोपियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और बाइक से भाग गए। घायल ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीआई मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की।
पहली पहचान लिटाईपाली निवासी 19 वर्षीय कृष्णा भारद्वाज के रूप में हुई। पूछताछ में उसने अपने साथियों विजय भारद्वाज (22), प्रदीप टंडन (20) और वीरू सिदार (23) के साथ वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने सभी आरोपियों को उनके गांव से गिरफ्तार कर मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन लूटपाट होती थी, जिससे ग्रामीण रात में निकलने से डरते थे। कई पीड़ित FIR भी दर्ज नहीं कराते थे। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।