कांकेर और बिलासपुर में धर्मांतरण विवाद, महिलाओं से मारपीट और मकान सील

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर तनाव बढ़ गया है। कांकेर जिले के ग्राम हवेचुर में रविवार को कथित रूप से धर्मांतरित 8 परिवारों (36 लोग) पर ग्रामीणों ने हमला किया। पीड़ितों का आरोप है कि महिलाओं की साड़ी उतारकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जिससे दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल और एक युवक का कान का पर्दा फट गया। थाने में शिकायत दर्ज न होने पर पीड़ित सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे।
उधर, बिलासपुर में सोमवार को बंधवापारा इलाके में एक किराए के मकान में प्रार्थना सभा के दौरान 8-10 महिलाओं के धर्मांतरण का आरोप लगा। हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा किया और आरोप लगाया कि सभा की आड़ में गरीबों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद मकान को सील कर दिया और बीएनएस की धारा 299, 353(1)(सी) में केस दर्ज किया।
रविवार को रायपुर में भी सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में इसी तरह का विवाद हुआ। हिंदू संगठनों ने मसीही समाज के लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए एक मकान का घेराव किया। पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया, लेकिन भीड़ ने थाने परिसर में ही एक युवक को पीट दिया।
कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने इन घटनाओं को “प्रोपेगेंडा” बताया और कहा कि यह राजनीतिक रूप से प्रेरित है। उनका कहना है कि लोगों को अपनी आस्था के अनुसार पूजा या प्रार्थना करने की आजादी है और पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए, न कि संगठनों के दबाव में। ये घटनाएं छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण मुद्दे पर बढ़ते सामाजिक तनाव और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को उजागर करती हैं।