ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर मुख्यमंत्री को करघा भेंट, बुनकरों के उत्थान का भरोसा

रायपुर। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ बुनकर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें करघा (हथकरघा की पारंपरिक प्रतिकृति) भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी बुनकर प्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का बुनकर समाज राज्य की सांस्कृतिक विरासत और पहचान का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुनकरों की समृद्धि, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। कच्चा माल उपलब्धता, लागत में कमी और विपणन की सुविधा जैसे मुद्दों पर सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” मंत्र का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हथकरघा उद्योग सिर्फ रोज़गार नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना का केंद्र है, जिसे बुनकर समाज पीढ़ियों से संजोए हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परंपरा हमारी रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

बुनकर समाज की ओर से भेंट किए गए करघा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल उपहार नहीं, बल्कि सृजन, परंपरा और सम्मान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि बुनकरों के विकास और सशक्तिकरण को राज्य सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस अवसर पर महेश देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, धनेश देवांगन, गजेंद्र देवांगन समेत कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button