StateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर के डॉक्टर से 1.5 करोड़ की ठगी, शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने का दिया था झांसा

रायपुर। राजधानी के शंकर नगर निवासी डॉक्टर बी. बालाकृष्णा से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। डॉक्टर से शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर यह रकम चार लोगों ने हड़प ली।

तीन साल बाद पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज चावला, चेतन चावला, खुशबू चावला और नैना चावला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

डॉ. बालाकृष्णा ने पुलिस को बताया कि वह शंकर नगर में ‘एडवांस चेस्ट सेंटर’ नामक क्लिनिक का संचालन करते हैं। वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात सेल्स टैक्स निवासी मनोज चावला से हुई। मनोज और उनके परिवार से संबंध अच्छे हो गए, जिसके बाद उन्होंने क्लिनिक के फार्मेसी और लैब सेक्शन का प्रबंधन चावला परिवार को सौंप दिया।

इस दौरान डॉक्टर ने अस्पताल विस्तार की योजना बताई, जिस पर चावला परिवार ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का सुझाव दिया। उन्होंने वादा किया कि लाभ होने पर पैसे साझा करेंगे और मूलधन सुरक्षित रहेगा। इस भरोसे पर डॉक्टर ने 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया।

2022 में जब डॉक्टर ने पैसे मांगे, तो आरोपी मुकर गए। बाद में एक एग्रीमेंट करवा लिया गया कि डॉक्टर कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन इसके बावजूद पैसा वापस नहीं किया गया। एसएसपी उम्मेद सिंह ने बताया कि आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button