रायपुर-जबलपुर के बीच 3 अगस्त से दौड़ेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा लाभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रायपुर से जबलपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन 3 अगस्त 2025 से शुरू की जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। ट्रेन को 3 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
रेल मंत्री ने अपने पत्र में बताया कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ में रेलवे सेवाओं और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वर्तमान में राज्य में 44,657 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न रेलवे परियोजनाएं प्रगति पर हैं। वर्ष 2025 के बजट में छत्तीसगढ़ को रिकॉर्ड 6,925 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत 32 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिनमें से पांच का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया।
रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन और आसान हो जाएगा। इससे व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को भी मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पहल के लिए रेल मंत्री का आभार जताया है। इसके अलावा रीवा और पुणे के बीच भी नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। इसका भी शुभारंभ 3 अगस्त को होगा। रेलवे मंत्रालय के इस कदम से दोनों राज्यों के यात्रियों को बेहतर सुविधा और तेज़ कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।