ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर। राजधानी रायपुर के कमल विहार सेक्टर-11ए में मेडिश्योर हॉस्पिटल का शुभारंभ सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता को बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मेडिश्योर हॉस्पिटल जैसे अत्याधुनिक संस्थान छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाएंगे। उन्होंने विशेष रूप से बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी उन्नत सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि इससे गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बीते वर्षों में छत्तीसगढ़ ने शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर और कुपोषण जैसी चुनौतियों पर काफी हद तक नियंत्रण पाया है। उन्होंने इसे राज्य की चिकित्सा व्यवस्था की बड़ी सफलता बताया।

इस शुभारंभ समारोह में विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. विकास गोयल और डॉ. मीनल गोयल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह संस्थान आम नागरिकों के लिए नई उम्मीद और जीवन रक्षा का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सुलभ, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा मिले।

Related Articles

Back to top button