ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए बीएसएनएल टावर, ग्रामीण इलाकों में बढ़ेगी डिजिटल कनेक्टिविटी

रायपुर। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में 400 नए बीएसएनएल टावर स्थापित करने जा रही है। यह जानकारी ग्रामीण विकास और दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने रायपुर में आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि टावर लगाने का काम चरणबद्ध तरीके से होगा और इसके लिए सुरक्षा बलों और वन विभाग से जरूरी अनुमति ली जा रही है। बीएसएनएल की 4जी सेवा से अब इन इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना और डाक विभाग की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार के क्रियान्वयन पर संतोष जताया और कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीण इलाकों में तेजी से बदलाव हो रहा है।

महिला सशक्तिकरण के लिए ‘पिंक ऑटो’ योजना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और विपणन के अवसर दिए जा रहे हैं।

डॉ. शेखर ने कहा कि नक्सल क्षेत्रों में विकास कार्य मिशन मोड में किए जा रहे हैं। स्कूलों को डिजिटल बनाया जा रहा है ताकि छात्र JEE, NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं अब अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं, जिससे दुर्गम और आदिवासी क्षेत्रों में भी विकास की रफ्तार तेज हुई है।

Related Articles

Back to top button