ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अब तक 572.5 मिमी औसत बारिश: बलरामपुर में सबसे ज्यादा, बेमेतरा सबसे पीछे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल अच्छी बारिश हो रही है। 1 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 572.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर में सबसे ज्यादा 916.6 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 297.3 मिमी बारिश हुई है।

  • रायपुर संभाग की बात करें तो रायपुर में 542.6 मिमी, बलौदाबाजार में 530.1 मिमी, गरियाबंद में 438.6 मिमी, महासमुंद में 490.3 मिमी और धमतरी में 452.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
  • बिलासपुर संभाग में जांजगीर-चांपा 825.8 मिमी, रायगढ़ 742.4 मिमी, कोरबा 652.4 मिमी, बिलासपुर 632.3 मिमी, मुंगेली 632.4 मिमी, सक्ती 698.1 मिमी और जीपीएम में 599.8 मिमी बारिश हुई है।
  • दुर्ग संभाग में दुर्ग 477.4 मिमी, बालोद 538.2 मिमी, राजनांदगांव 427.5 मिमी, कबीरधाम 429.1 मिमी, मोहला-मानपुर 664.0 मिमी और खैरागढ़ 418.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
  • सरगुजा संभाग में सूरजपुर 719.8 मिमी, जशपुर 677.0 मिमी, कोरिया 643.6 मिमी, मनेन्द्रगढ़ 609.6 मिमी और सरगुजा में 423.6 मिमी वर्षा हुई है।
  • बस्तर संभाग में बीजापुर में 721.7 मिमी, बस्तर 669.4 मिमी, दंतेवाड़ा 585.1 मिमी, कांकेर 522.1 मिमी, सुकमा 461.4 मिमी, नारायणपुर 506.9 मिमी और कोंडागांव में 401.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button