स्वच्छता दीदियों को सम्मान सामूहिक जिम्मेदारी: सीएम साय

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को जशपुर जिले के ग्राम बगिया में आयोजित समारोह में स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता दीदियों को साड़ी, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके योगदान को अमूल्य बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दीदियों के परिश्रम से जशपुर जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 में शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन ने जन आंदोलन का रूप लिया। जशपुर जिले के नगरीय निकायों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। जशपुरनगर ने 20,000 से 50,000 जनसंख्या वर्ग में देश में 10वां स्थान प्राप्त किया है, जो 2023 में 505वीं रैंक से बड़ी छलांग है। कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा और कोतबा को भी राष्ट्रीय रैंकिंग मिली है।
स्वच्छता के इस अभियान को सफल बनाने में दीदियों की भूमिका को मुख्यमंत्री ने अभियान की आत्मा बताया। दीदियाँ हर गली-मोहल्ले में जाकर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करती हैं। नगरीय निकायों द्वारा बीटी रोड, सामुदायिक शौचालय, चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण, वॉल पेंटिंग, कंपोस्टिंग शेड और रिसाइक्लिंग सेंटर जैसे कार्य किए गए हैं। कार्यक्रम में जशपुर विधायक रायमुनी भगत, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।