ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

जशपुर को मिली अत्याधुनिक एम्बुलेंस सेवा, सीएम साय ने किया लोकार्पण

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार 25 जुलाई को जशपुर जिले के ग्राम बगिया स्थित कैंप कार्यालय परिसर से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) निधि से प्रदान की गई है, जिसमें बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम समेत कई उन्नत चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

यह एम्बुलेंस मनोरा क्षेत्र में तैनात की जाएगी, जिससे पूरे जिले में जरूरतमंद मरीजों को आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता दी जा सकेगी। खासकर दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह सेवा जीवनरक्षक साबित होगी, जहां गंभीर मरीजों को त्वरित इलाज मिलना मुश्किल होता है।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज, 50 बिस्तर वाला मातृ एवं शिशु अस्पताल, जशपुर में प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना जारी है।

कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, कलेक्टर रोहित व्यास समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में जशपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button