मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस को मिले तीन कॉल

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में शुक्रवार की शाम को बम की धमकी से हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को लगातार तीन बार अज्ञात नंबरों से फोन कॉल आए, जिनमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई। कॉल मिलते ही पुलिस ने फौरन अलर्ट जारी कर दिया और एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
इन कॉल्स में विशेष रूप से एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर बम होने का दावा किया गया था। धमकी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे। सर्च ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा, लेकिन तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। हालांकि, यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, धमकी भरे कॉल अज्ञात नंबरों से किए गए थे, जिन्हें ट्रेस किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फोन नंबर असम या पश्चिम बंगाल के किसी इलाके से जुड़े हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा। हालांकि, फिलहाल इसे झूठी धमकी माना जा रहा है। फिर भी पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और कॉल करने वाले की तलाश जारी है।