ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

CBI का डर दिखाकर रिटायर्ड अफसर से ठगे 14 लाख, पुलिस ने शुरू की जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर साइबर ठगों ने रिटायर्ड बुजुर्ग को डिजिटल गिरफ्तारी का भय दिखाकर ठग लिया। खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले इन शातिरों ने 63 वर्षीय रामेश्वर देवांगन से 14 लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक रामेश्वर देवांगन शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। कुछ दिन पहले उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया। कहा गया कि उनका मोबाइल नंबर जांच में है और अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए 0 या 9 दबाने को कहा गया। बुजुर्ग द्वारा 0 दबाने के बाद कॉलर ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि उन पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज है।

इसके बाद एक अन्य कॉलर ने खुद को रजनीश मिश्रा बताया और बुजुर्ग को व्हाट्सएप पर एक नोटिस और एक व्यक्ति की फोटो भेजी, जिसकी पहचान पूछी गई। बुजुर्ग ने पहचानने से इनकार किया, तो उन्हें एक एटीएम कार्ड का फोटो भेजा गया, जिसे उनका बताकर कहा गया कि यह एक आरोपी के घर से बरामद हुआ है। उन्हें दिल्ली आकर बयान देने को कहा गया। डर और भ्रम में आकर रामेश्वर देवांगन ने ठगों के बताए अनुसार अलग-अलग बैंक खातों में करीब 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगे जाने का अहसास होने पर उन्होंने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button