StateNewsदेश - विदेश

डेढ़ साल की शादी तोड़ने के बदले महिला ने मांगे 12 करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने दी नसीहत

मुंबई। महाराष्ट्र की एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट में अपने पति से गुजारा भत्ते के रूप में एक करोड़ रुपए प्रति माह, मुंबई में फ्लैट और बीएमडब्ल्यू कार की मांग की। यह मामला सुनकर सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस गवई शामिल थे, हैरान रह गई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान महिला को समझाते हुए कहा कि वह एमबीए और आईटी एक्सपर्ट हैं, इसलिए खुद नौकरी कर सकती हैं।

महिला ने दावा किया कि उसके पति ने उसे मानसिक रोगी बताकर शादी रद्द करने की कोशिश की है। उसके पति की वकील माधवी दीवान ने तर्क दिया कि कोई भी मनमानी मांग नहीं की जा सकती, और महिला को ससुर की संपत्ति पर हक नहीं है। कोर्ट ने कहा कि महिला को या तो बिना पैसे का फ्लैट मिलेगा या फिर कुछ भी नहीं।

महिला ने इनकम टैक्स रिटर्न के दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिसमें बताया गया कि पहले उसकी आय अधिक थी। कोर्ट ने माना कि जिस बीएमडब्ल्यू की मांग की गई है, वह 10 साल पुरानी और कबाड़ हो चुकी है। कोर्ट ने यह भी कहा कि मुंबई में फ्लैट से कमाई संभव है। सुप्रीम कोर्ट ने महिला को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी और कहा कि आपकी शादी मात्र डेढ़ साल चली थी, ऐसे में यह मांग उचित नहीं है। अंत में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

Related Articles

Back to top button