ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नक्सलियों की बर्बरता: सरेंडर करने वाले नक्सली के पिता की धारदार हथियार मारकर की हत्या

बीजापुर। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। बीती रात माओवादियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी।

मृतकों की पहचान छुटवाई गांव निवासी 55 वर्षीय कवासी जोगा और बड़ा तर्रेम निवासी 50 वर्षीय मंगलू कुरसाम के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रात के समय करीब 4-5 माओवादी दोनों ग्रामीणों के घर पहुंचे और उन्हें जबरन बाहर ले गए। इसके बाद पास के जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।

घटना के पीछे मुखबिरी का शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक मंगलू कुरसाम का बेटा नंदू कुछ समय पहले ही नक्सल संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण कर चुका था। माओवादियों का असली निशाना नंदू ही था, लेकिन उसके घर पर न होने के कारण उन्होंने उसके पिता की जान ले ली।

घटना से इलाके में दहशत

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में डर के साथ-साथ गुस्सा भी देखा जा रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और गश्त तेज कर दी गई है।

25 दिन में 10 लोगों की नक्सलियों ने की हत्या

गौरतलब है कि बीते 25 दिनों में नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में 10 लोगों की हत्या की है। यह घटना नक्सल हिंसा के खिलाफ चल रही मुहिम के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है।

Related Articles

Back to top button