अबूझमाड़ में मुठभेड़: 6 नक्सली ढेर, एके-47 और एसएलआर जैसे हथियार बरामद

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा से लगे नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की। जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद मौके से अत्याधुनिक हथियार जैसे एके-47 और एसएलआर राइफल, विस्फोटक सामग्री व दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। मारे गए नक्सलियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि इनमें बड़े कैडर के नक्सली शामिल हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को ऑपरेशन पर भेजा गया था। शुक्रवार दोपहर के बाद जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें जवानों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया। फिलहाल क्षेत्र में रुक-रुककर फायरिंग जारी है और सुरक्षा कारणों से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।
दूसरी ओर, दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार में नक्सलियों ने पोस्टर और बैनर लगाए हैं। इनमें 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की गई है। पिछले एक साल में मलांगिर एरिया में नक्सली गतिविधियां शून्य थीं, लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान दो ग्रामीणों की हत्या और अब इन पोस्टरों के ज़रिए एक बार फिर नक्सली गतिविधियों के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी है।