ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

ED के एक्शन पर विधानसभा में दिखेगा रिएक्शन, प्रश्नकाल में होगा हंगामा!

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है, लेकिन सत्र की कार्यवाही से पहले ही सियासत गरमा गई है। शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जोरदार विरोध की तैयारी कर ली है। चर्चा है कि प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक ED की कार्रवाई का पुरजोर विरोध करेंगे और सदन में हंगामा मच सकता है।

गुरुवार को भी हुआ था बवाल

इससे पहले गुरुवार को सत्र का चौथा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। डीएपी खाद की आपूर्ति को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को नजरअंदाज कर प्राइवेट सेक्टर को खाद दे रही है। हंगामे के दौरान विधायक गर्भगृह में पहुंच गए, जिसके बाद स्पीकर डॉ. रमन सिंह को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने डीएपी खाद भंडारण की जानकारी मांगी। कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने बताया कि राज्य में 3.10 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य था, परंतु अब तक केवल 1.18 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है। उन्होंने कमी स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही व्यवस्था सुधारी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आते ही कांग्रेस ने और तीखा रुख अपनाया। हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सुझाव दिया कि डीएपी खाद पूरी तरह सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित की जाए, जिस पर मंत्री ने सहमति जताई।

Related Articles

Back to top button