I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक 19 जुलाई को, TMC और AAP रहेंगी नदारद

दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन की दूसरी बड़ी बैठक 19 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने जा रही है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मानसून सत्र में विपक्ष की रणनीति तय करना है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) इस बैठक में शामिल नहीं होंगी।
सूत्रों के अनुसार, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित कई वरिष्ठ नेताओं से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी सहयोगी दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। TMC 21 जुलाई को कोलकाता में ‘शहीद दिवस’ मना रही है, इसलिए उसके नेता बैठक में शामिल नहीं होंगे। वहीं, AAP ने स्पष्ट किया है कि उसका ध्यान अब गुजरात सहित अन्य राज्यों में विस्तार पर है और I.N.D.I.A. गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित था।
I.N.D.I.A. गठबंधन की पिछली बैठक 1 जून को हुई थी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष संसद सत्र की मांग की गई थी। इससे पहले 5 जून को चुनावी नतीजों पर चर्चा की गई थी। गठबंधन के भविष्य को लेकर कई नेताओं के बयान सामने आए हैं। उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं ने इसे केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित बताया है। अब देखना होगा कि बिना AAP और TMC के यह बैठक विपक्ष को एकजुट रख पाएगी या नहीं। I.N.D.I.A. की अब तक कुल 6 बैठकें हो चुकी हैं, पहली 23 जून 2023 को पटना में और आखिरी 1 जून 2024 को हुई थी।