देश - विदेशStateNews

राजधानी के 20 स्कूलो को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट मोड में…

दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को बड़ा हड़कंप मच गया जब 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। जिन स्कूलों को टारगेट किया गया, उनमें रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार) और अभिनव पब्लिक स्कूल (रोहिणी सेक्टर-3) प्रमुख हैं। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं। ऐहतियातन स्कूलों को खाली कराया गया और तलाशी अभियान चलाया गया।

धमकी भरे मेल में लिखा गया कि “जब माता-पिता अपने बच्चों के कटे-फटे शव स्कूल में देखेंगे तो मुझे खुशी होगी।” आरोपी ने मेल में खुद को मानसिक रूप से परेशान बताया और लिखा कि उसे कभी मदद नहीं मिली, और अब वह इस दर्द का बदला समाज से लेना चाहता है। पिछले तीन दिनों में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज समेत कई स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं। इससे पहले 14 और 15 जुलाई को भी पांच स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूलों को अलर्ट पर रखा है। पुलिस का मानना है कि ऐसी घटनाएं समाज में डर फैलाने के लिए की जाती हैं, पर एजेंसियां चौकन्ना हैं। पिछले वर्ष भी दो नाबालिग छात्रों ने परीक्षा टालने के लिए ऐसी ही धमकियां दी थीं, जिन्हें बाद में काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया था। पुलिस अब इस नए मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button