ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 18 अगस्त से, 10वीं-12वीं के 34 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) की अगस्त-सितंबर 2025 परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होकर सितंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी। परीक्षा में हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) के कुल 34 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसमें 10वीं के लगभग 19,500 और 12वीं के करीब 15,500 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

परीक्षा कार्यक्रम घोषित

जारी समयसारणी के अनुसार, 10वीं की लिखित परीक्षाएं 18 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 18 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। दोनों ही स्तरों पर परीक्षाएं निर्धारित केंद्रों में ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी।

प्रायोगिक परीक्षा की व्यवस्था

परीक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि 3 सितंबर तक सभी प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी करा ली जाएं। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के दौरान दी जाएगी। छात्र अपने संबंधित परीक्षा केंद्र से संपर्क कर प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशासनिक तैयारी पूरी

राज्य ओपन स्कूल द्वारा सभी केंद्रों को परीक्षा की तैयारी और दिशा-निर्देश भेजे जा चुके हैं। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए केंद्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

Related Articles

Back to top button