सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, पुलिस अलर्ट मोड में

दिल्ली। सावन का पहला सोमवार होने के कारण देशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, सावन मास में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं और संसार का संचालन भगवान शिव करते हैं। इसी विश्वास के साथ आज लाखों श्रद्धालु शिव पूजा में लीन हैं।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त सुबह से कतार में खड़े हैं। उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्म आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर, लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर, और सीतापुर के श्याम नाथ मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

झारखंड के बैद्यनाथ धाम में कांवड़ियों की लंबी कतारें दिखीं, वहीं गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर, बागपत के परशुरामेश्वर मंदिर और गुवाहाटी के सुकरेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा अर्चना में डूबे नजर आए। कांवड़ यात्रा के चलते उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

हरिद्वार, ऋषिकेश और प्रमुख कांवड़ मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि भक्त शांतिपूर्वक शिव आराधना कर सकें।