ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मेकाहारा के डॉक्टर अतिन कुंडु पर गिर सकती है गाज, रावतपुरा में सेवा देने के कारण जल्द हो सकता है निलंबन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल(मेकाहारा) में पदस्थ डॉक्टर अतिन कुंडु पर जल्द बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। डॉक्टर कुंडु के खिलाफ आरोप है कि वे रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में अनाधिकृत रूप से सेवाएं दे रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उनका निलंबन तय माना जा रहा है।

मामला उस वक्त सामने आया जब 30 जून को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MMC) की टीम रावतपुरा कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची थी। कॉलेज को मान्यता देने और सीटें बढ़ाने के लिए 55 लाख रुपए की रिश्वत का लेनदेन हुआ था। इस मामले में सीबीआई ने कॉलेज निदेशक अतुल कुमार, कर्नाटक के मंड्या मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मंजुप्पा, डॉ. चैत्रा, डॉ. अशोक शेलके, ए. सतीश और के. रविचंद्र को गिरफ्तार किया है।

35 लोगों पर एफआईआर

जांच के दौरान रावतपुरा कॉलेज के चेयरमैन रविशंकर महाराज समेत 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 29 अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है।

अब सीबीआई रायपुर यूनिट, डॉ. अतिन कुंडु से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज करेगी। जानकारी है कि इस पूरे घोटाले में जिन-जिन लोगों का नाम सामने आया है, सभी को सीबीआई समन भेज रही है। बताया जा रहा है कि डॉ. कुंडु की पत्नी भी रावतपुरा कॉलेज में पदस्थ हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। सरकारी सेवा में रहते हुए किसी निजी संस्थान में काम करना नियमों के खिलाफ है। ऐसे में डॉक्टर कुंडु पर निलंबन की कार्रवाई जल्द तय मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button