ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

फर्जी कार्ड से लिया राशन, ई सत्यापन में खुली पोल; अब होगी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड सत्यापन के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के तहत ई-केवाईसी और आधार सत्यापन में पाया गया कि राजधानी रायपुर में 18,000 से अधिक राशनकार्ड डुप्लीकेट आधार से बनाए गए हैं। इसके अलावा दुर्ग, सरगुजा, जशपुर, राजनांदगांव और कोरबा में भी हजारों ऐसे मामले सामने आए हैं।

बलरामपुर, कवर्धा और महासमुंद जैसे छोटे जिलों में भी स्थिति गंभीर है। बलरामपुर में 4,628 डुप्लीकेट आधार मिले, कवर्धा में 8,701 निष्क्रिय आधार और महासमुंद में 100 साल से ज्यादा उम्र के 75 सदस्य राशन कार्ड में दर्ज हैं। पूरे प्रदेश में 1,806 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 वर्ष से ज्यादा दिखाई गई है, और इनके नाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाया गया।

खाद्य विभाग ने सभी जिलों को फर्जी कार्डों की फिजिकल वेरिफिकेशन का आदेश दिया है। जिला कलेक्टरों को विशेष टीम बनाकर जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यदि राशन दुकानदारों या संबंधित अधिकारियों की लापरवाही सामने आई तो उनके विरुद्ध विभागीय जांच होगी।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 1,05,590 निष्क्रिय आधार धारकों के नाम से राशन उठाया जा रहा था। रायपुर, बिलासपुर, कवर्धा और जशपुर इस सूची में प्रमुख हैं। कुछ मामलों में महिलाओं के आधार नंबर पर पुरुषों के नाम से राशनकार्ड बनाए गए हैं।

अब तक 83,872 सदस्यों ने सत्यापन नहीं कराया है। विभाग को शक है कि इन सदस्यों के नाम पर फर्जी कार्ड बनाकर वर्षों से चावल और अन्य लाभ उठाया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button